सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमा पर सुंदरपुर मौजे थाना नंबर 23, तौजी 10283 में रकबा 95 एकड़ 70 जमीन पर पिछले दो दशक से अधिक समय से दबंग बंदूक के बल पर जोत-बाग करते आये है. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खालिकपुर सूर्यगढ़ा निवासी रामशंकर प्रसाद के बारसान एवं अन्य उक्त जमीन पर अपना दावा करते आये हैं. वर्ष 1992 में मटिहानी (बेगूसराय) के तत्कालीन सीओ गिरीश सिंह द्वारा उक्त प्लॉट को नाचिराजी बताया. अकहा-कुरहा गांव के 83 लोगों परवाना दे दिया गया.
इधर स्व रामशंकर प्रसाद पुत्र असीम सिन्हा के मुताबिक उक्त प्लॉट 1954-55 से ही उनकी पुश्तैनी है जिसकी जमाबंदी पांच लोगों के नाम से कायम है. उक्त प्लॉट पर लंबे समय से अपराधी तत्वों की बंदूकें गजरती रही है. हमेशा अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. गुरुवार को जमीन पर कब्जा को लेकर एक बार फिर खूनी खेल से सुंदरपुर मौजे की धरती रक्तरंजित हो गया.
65 वर्षीय पर्चाधारी किसान बनारसी किसान की गोली मारकर नृशंस हत्या से पर्चाधारी किसानों में आक्रोश ऊबल पड़ा. लोगों ने सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक के पास शव के साथ एनएच 80 को जाम लगाकर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पर्चाधारी किसानों ने दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया.