मधेपुरा : विधि व्यवस्था व कांडों के निष्पादन के मद्देनजर एसपी विकास कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. नौ जनवरी को निर्गत आदेश पत्र के अनुसार एसपी ने अवर निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद यादव का तबादला बिहारीगंज थाना किया है. अवर निरीक्षक कृत्यानंद पासवान को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति थाना भेजा गया है. पुअनि जयकृष्ण यादव को महिला थाना से सिंहेश्वर थाना भेजा गया है. पुअनि मृत्युंजय कुमार को कुमारखंड थाना से उदाकिशुनगंज थाना स्थानांतरित किया गया है. पुअनि संतलाल सिंह को सिंहेश्वर थाना से उदाकिशुनगंज थाना भेजा गया है. पुअनि महेंद्र प्रसाद सिंह को मुरलीगंज थाना स्थानांतरित किया गया है. पुअनि परमात्मा सिंह को घैलाढ़ ओपी भेजा गया. सअनि विनोद कुमार मिश्रा को परमानंदपुर ओपी भेजा गया.
सअनि अनिल कुमार को मधेपुरा थाना स्थानांतरित किया गया. सअनि सुदामा प्रसाद सिंह को मधेपुरा थाना भेजा गया. सअनि राजेश पासवान को सिंहेश्वर थाना भेजा गया. सअनि कपिलदेव प्रसाद व सअनि रामाश्रय शर्मा को यथा स्थान पर रहने का आदेश दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करने का आदेश दिया गया.