28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की थर्ड डिग्री से निकल रही है आह, दो लोगों की मौत, कई बीमार

ग्वालपाड़ा में ठंड से वृद्ध की मौत, जीतापुर में भी गयी एक की जान एक सप्ताह से चल रही शीतलहर अब जानलेवा हो चुकी है. ठंड से रोज किसी न किसी की जान जा रही है. सोमवार को प्रखंड की टेमाभेला पंचायत के वार्ड नंबर छह में वृद्ध बिरंची ऋषिदेव की मौत हो गयी, जीतापुर […]

ग्वालपाड़ा में ठंड से वृद्ध की मौत, जीतापुर में भी गयी एक की जान

एक सप्ताह से चल रही शीतलहर अब जानलेवा हो चुकी है. ठंड से रोज किसी न किसी की जान जा रही है. सोमवार को प्रखंड की टेमाभेला पंचायत के वार्ड नंबर छह में वृद्ध बिरंची ऋषिदेव की मौत हो गयी, जीतापुर प्रखंड के मधुबन पंचायत के वार्ड नंबर दो में भी एक व्यक्ति की ठंढ से जान चली गयी. उधर, आलू की फसल को पाला लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है. किसान चिंता में पड़ गये हैं. इस आशंका से आलू की कीमत भी बढ़ने लगी है.
ग्वालपाड़ा : ठंड से रोज किसी न किसी की जान जा रही है. सोमवार को प्रखंड के टेमाभेला पंचायत के वार्ड नंबर छह में वृद्ध बिरंची ऋषिदेव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के टेमाभेला पंचायत के वार्ड नंबर छह में सोमवार की अहले सुबह 60 वर्षीय बिरंची ऋषिदवे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. परिवार के लोगों द्वारा गर्म तेल व अलाव जला कर शरीर को गर्म करने का प्रयास किया गया. लेकिन कड़ाके की ठंढ अपने आगोश में ले लिया और बिरंची की मौत हो गयी.
मौत के उपरांत पंचायत के मुखिया सुनील कुमार द्वारा मृतक के परिजन छेदी ऋषिदेव को कबीर अंत्येष्टि मद से दाह संस्कार करने के लिए दो हजार रुपये दिया. इस प्रकार कड़ाके की ठंड ने ग्वालपाड़ा प्रखंड में दो लोगों की जान ले ली.
ग्वालपाड़ा में ठंड से वृद्ध की मौत, जीतापुर में भी गयी एक की जान
एक सप्ताह से चल रही शीतलहर अब जानलेवा हो चुकी है. ठंड से रोज किसी न किसी की जान जा रही है. सोमवार को प्रखंड की टेमाभेला पंचायत के वार्ड नंबर छह में वृद्ध बिरंची ऋषिदेव की मौत हो गयी, जीतापुर प्रखंड के मधुबन पंचायत के वार्ड नंबर दो में भी एक व्यक्ति की ठंढ से जान चली गयी. उधर, आलू की फसल को पाला लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है. किसान चिंता में पड़ गये हैं. इस आशंका से आलू की कीमत भी बढ़ने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें