10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में मिड डे मील में मिली छिपकली, दो दर्जन बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

मिड डे मील में गड़बड़ी की शिकायत आए दिन आती रहती है. मगर अब एक चौका देने वाला मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है. जगदीशपुर अंचल के सैनो स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी.

भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के सैनो स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए. आनन-फानन में बच्चों को जगदीशपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचकर जगदीशपुर थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराया। लोगों का आरोप है कि स्कूल में मिड डे मील में अनियमित्ता बर्ती जा रही है. साथ साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. बच्चों को खाने के नाम पर कुछ भी परोस दिया जाता है. ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

आधिकारियों ने बच्चों से की मुलाकात

प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने अस्पताल में बच्चों का हाल जाना। बच्चों की माने तो 1:00 बजे के करीब वे लोग खाना खा रहे थे पहले बार में जो थाली में लिया उसे खाया उसके बाद दोबारा जो लिया उसमें छिपकली निकला फिर रसोईया ने उसे फेंक दिया। बच्चे के अभिभावक ने कहा कि बार-बार इस तरह का मामला सामने आता है। आज छिपकली निकला है। बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली थी सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी स्वस्थ हैं। प्रधानाचार्य के प्रति लापरवाही देखी जा रही है। उनपर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जगदीशपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ है दो तीन बच्चों को पेट में दर्द है कुछ बच्चे दहशत में बीमार हो गए थे।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

जिले में मिड डे मील को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि ज्यादातर मामलों में लापरवाही पर क्या एक्शन लिया गया पता नहीं चल पता. विभाग के द्वारा जांच भी की जाती है या नहीं किसी को जानकारी ही नहीं होती. हालांकि बच्चों की जान पर बन आने से इस बार विभाग थोड़ी हरकत में आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें