Land For Job Scam: सीबीआई की टीम मंगलवार को राजद सांसद सह लालू यादव व राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती के आवास पहुंची जहां पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से पूछताछ की जा रही है. इस बीच लालू यादव को अपनी किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए हमला बोला है. रोहिणी ने अपने ट्वीट में आक्रमक रवैया दिखाते हुए लिखा कि मेरे पापा को कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोडूंगी.
दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे...
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने लिखा कि मेरे पापा को परेशान किया जा रहा है. पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.
सब याद रखा जाएगा...
रोहिणी ने लिखा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा.
राबड़ी देवी से सोमवार को सीबीआई ने की पूछताछ
बता दें कि लालू यादव से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले से जुड़े घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में सीबीआई पूछताछ कर रही है. इससे पहले सोमवार को पटना में राबड़ी आवास सीबीआई की टीम पहुंची थी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उनके दामाद यानी मीसा भारती के पति शैलेश से पूछताछ की गयी थी.
अपने पिता को किडनी दान कर चुकी हैं रोहिणी
बताते चलें कि रोहिणी आचार्य लालू यादव की बेटी हैं जिन्होंने हाल में ही अपने पिता को किडनी दान किया था. लालू यादव की किडनी पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी. जिसके बाद उनकी बेटी ने ही अपने पिता के लिए साहसिक फैसला लिया और अपनी एक किडनी दान करके पिता को नया जीवन दिया है.