17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैंड फॉर जॉब स्कैम: बीजेपी का तेजस्वी यादव तीखा हमला, पूछा- कैसे एक लाख में कैसे बना लिया करोड़ों की कंपनी

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जांच एजेंसियों का शिकंजा तेजस्वी यादव और लालू यादव के परिवार पर लगातार कसता जा रहा है. एक तरफ जहां राजद सु्प्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. वहीं, अब 25 मार्च को तेजस्वी यादव दिल्ली के एक कोर्ट में प्रस्तुत होने वाले हैं.

लैंड फॉर जॉब स्कैम (Land For Job Scam) मामले में जांच एजेंसियों का शिकंजा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार पर लगातार कसता जा रहा है. एक तरफ जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. वहीं, अब 25 मार्च को तेजस्वी यादव दिल्ली के एक कोर्ट में प्रस्तुत होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्मंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के परिवार पर तीखा हमला करते हुए कई सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में ए.के इंफो के तेजस्वी और राबड़ी देवी मालिक थे. कंपनी के सौ प्रतिशत शेयर उन दोनों के नाम थे. लालू यादव की बेटी रागिनी यादव कंपनी की डायरेक्टर थी.

कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है घर

सुशील मोदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इसी मकान में ईडी पूछताछ के लिए गयी थी. कागज में वो मकान भी ए.के.इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम रजिस्टर्ड है. यहीं कंपनी लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी और सीबीआइ के जांच के दायरे में है.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
तथ्यों के आधार पर काम कर रही सीबीआइ

पूर्व उपमुख्मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उनके परिवार को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. मगर ऐसा नहीं है. सीबीआइ तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है. शरद यादव, ललन सिंह और मुख्तार अब्बास नकवी ने जो सबूत दिए थे, उसी के आधार पर लालू परिवार पर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है.

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से पूछे ये 12 सवाल

1. अमित कत्याल ने लालू के बेटे-बेटियों को क्यों अपनी कंपनी का डायरेक्टर बनाया ?

2. क्यों कात्याल परिवार ने एक लाख में अपने सारे शेयर राबड़ी देवी और तेजस्वी को दे दिया ?

3. क्यों अमित कात्याल ने 45 लाख का कर्ज दिया जो आज तक वापस नहीं हुआ ?

4. क्यों ए.के.इंफो द्वारा रेलवे में नौकरी के लाभार्थी से जमीन लिखवा लिया ?

5. क्यों इस कंपनी ने 1 करोड़ 89 लाख के अनेक भूखंड खरीदे ?

6. क्यों इस कंपनी ने अपने स्थापना काल से आज तक कोई व्यवसाय नहीं किया ?

7. कंपनी ने क्यों कोई टर्न ओवर नहीं किया केवल जमीन खरीदने का काम किया?

8. कैसे तेजस्वी यादव मात्र 15 हजार खर्च कर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए ?

9. क्यों अमित कात्याल और उनके भाई राजेश कात्याल ने इस कंपनी के सारे शेयर 1 लाख में राबड़ी देवी और तेजस्वी को बेच दिए?

10. क्यों तेजस्वी यादव, चंदा यादव, तेज प्रताप लंबे समय तक इस कंपनी के डायरेक्टर रहे ?

11. क्यों इस कंपनी का इस्तेमाल रेलवे नौकरी के लाभार्थी की जमीन लिखवाने में किया गया ?

12. क्या कारण है कि लालू के रेल मंत्री के दौरान ही अधिकांश जमीन खरीदी गई ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel