11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरी शंकर धाम के लिए निकली शिव बरात, कलाकारों ने निकाली झांकी

महाशिवरात्रि के मौके पर सूर्यगढ़ा के बाबा गौरी शंकर धाम में शिव पार्वती विवाह हेतु शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.

सूर्यगढ़ा. महाशिवरात्रि के मौके पर सूर्यगढ़ा के बाबा गौरी शंकर धाम में शिव पार्वती विवाह हेतु शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में कलाकार द्वारा प्रस्तुत की गयी. झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. महंत कामों महतो पटेलपुर के नेतृत्व में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में विभिन्न कलाकारों का वेशभूषा तैयार कर बनाया गया. भगवान भोलेनाथ का रूप धारण गोविंद कुमार किया जबकि किशन कुमार शेर, आर्यन कुमार यक्ष, दिलखुश कुमार बजरंगबली, दिव्यांशु कुमार नंदी गाय, हंसराज साधु ,मनोज साहू अघोरी, विशाल कुमार साधु, अंकित कुमार साधु ,आदित्य कुमार गणेश भगवान, कुंदन कुमार साधु, रवि कुमार भूत, पंचानंद पांडेय रक्षा, रामवृक्ष कुमार राम भगवान, पंकज कुमार पोद्दार लक्ष्मण भगवान, अनिल ठाकुर भगवान शिव के रूप धारण एवं गले में सांप सांप को लटका कर काफी आकर्षक का केंद्र बने हुए थे. वार्ड पार्षद अमित भाई पटेल के नेतृत्व में संपूर्ण बाजार में झांकी निकाला गया. बाबा गौरी शंकर धाम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, कैलाश प्रसाद, अशोक भगत, दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार इत्यादि लोगों का कार्य सराहनीय सहयोग रहा.

धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि का त्योहार, भूत-पिशाच बने बराती

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र के टाल क्षेत्र में आवाशित गांव कसबे में महाशिवरात्रि का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को अपने-अपने गांव में स्थापित शिवालय से स्थानीय श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर शिव की बरात निकाली. बारात ढोल-नगाड़े, बाजे – गाजे के निकाली गयी. भूत-पिशाच शिव के बारात में शामिल हुए. बरात की पालकी गांव के पोषक क्षेत्र में घुमाया गया. श्रद्धालुओं में महिलाओं के साथ पुरुष श्रद्धालुओं की सहभागिता रही. झंडा-फताका लिए लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए जय घोष व गीतों पर झूमे. बरातियों के मिलन के बाद हर्षोल्लास के साथ शिव विवाह संपन्न हुआ.

तुमनी गांव में निकाली गयी शिव कलश शोभायात्रा

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के तुमनी गांव में बुधवार को महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर में अखंड रामधुन तथा शिव विवाह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कुल 101 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाल कर किया गया. कलश शोभा यात्रा पूरे तुमनी में भ्रमण किया गया. जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुखिया दीपा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील बिंद, गुलाम बिंद, शिवन बिंद, भीम बिंद, पारस बिंद, दशरथ बिंद, इंद्रदेव बिंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel