23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में कमरे की कमी से एक कक्षा में चलती है दो क्लास

सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर में कमरे की कमी से एक वर्ग कक्ष में दो क्लास के बच्चे पठन-पाठन के लिए बैठते हैं.

मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर में कमरे की कमी से एक वर्ग कक्ष में दो क्लास के बच्चे पठन-पाठन के लिए बैठते हैं. दोनों क्लास में बच्चों की उपस्थिति होने पर बैठने में जगह की कमी हो जाती है. विद्यालय प्रधान रमेश केशरी ने विद्यालय के छत के ऊपर दो कमरे बनाने की विभाग से मांग उठायी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 218 है, जिसके पठन-पाठन के लिए कुल नौ शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें छह पुरुष शिक्षक तथा तीन महिला शिक्षिका शामिल हैं. विद्यालय में कुल कमरों की संख्या 10 है. जिसमें एक कमरा किचेन तथा एक कार्यालय के उपयोग में आता है. विद्यालय में बालिका कक्ष, स्टाफ कक्ष, कंप्यूटर कक्ष नहीं है. विद्यालय में एक कमरा बिना प्लास्टर का भी है. हालांकि बिना प्लास्टर वाले कमरे के लिए विभाग से प्लास्टर की स्वीकृति मिली हुई है, जिसपर काम लगा हुआ है. कक्षा के हिसाब से बच्चों को वर्ग कक्ष नहीं मिल पाता है. एक कक्ष में दो क्लास के छात्र-छात्राएं बैठने पर कशमकश हो जाता है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश केशरी ने विद्यालय कक्ष की कमी पर चिंता जताते हुए बताया कि विद्यालय के फर्स्ट फ्लोर पर कमरे का निर्माण हो सकता है. हम विभाग से मांग करते हैं कि छत के ऊपर दो कमरे के साथ-साथ कंप्यूटर कक्ष व कार्यालय कक्ष, स्टाफ कक्ष, बालिका कक्ष का निर्माण हो, ताकि बच्चों के पठन-पाठन व अन्य जरूरत पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें