लखीसराय/पिपरिया : पांच जनवरी को बच्चों के बीच बंटने वाली सरकारी पुस्तकों को कबाड़ियों के हाथों में बेचे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पिपरिया प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी सहित चार सीआरसी और कबाड़ियों के हाथों में किताब बेचने वाले नामजद आरोपी कारू पोद्दार को दोषी पाते हुए इनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है़ थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि केस के सुपरविजन के दौरान पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार ने भी मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद विमल सहित प्रखंड के चारो सीआरसी अनुपम टोनी, अंजनी कुमार सिंह, सत्यनारायण पंडित तथा सुशील कुमार को भी दोषी पाया. वहीं पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन को पुलिस अधीक्षक ने भी सही बताते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. वे इस संबंध में शीघ्र न्यायालय से सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.
Advertisement
किताब घोटाले में बीइओ सहित चार सीआरसी पाये गये दोषी
लखीसराय/पिपरिया : पांच जनवरी को बच्चों के बीच बंटने वाली सरकारी पुस्तकों को कबाड़ियों के हाथों में बेचे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पिपरिया प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी सहित चार सीआरसी और कबाड़ियों के हाथों में किताब बेचने वाले नामजद आरोपी कारू पोद्दार को दोषी पाते हुए इनकी गिरफ्तारी का आदेश […]
पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर स्थित सुमन चौक पर गांव वालों ने पांच कबाड़ियों को एक ठेले पर सरकारी स्कूलों में बंटने वाली किताबों को लेकर जाते देखा. इसके बाद सभी कबाड़ियों को पकड़ कर पिपरिया थाना पुलिस को सौंपा गया था. मामले में कबाड़ियों के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर मोहनपुर निवासी कारू पोद्दार के किराना दुकान पर छापेमारी कर वहां रखे लगभग 15 क्विंटल किताबों को भी बरामद किया. जिसे बाद में कबाड़ियों के हाथों बेचना था. घटना के बाद प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सर्वदलीय समिति द्वारा इस मामले में धरना प्रदर्शन का दौर भी चला. इससे प्रशासनिक महकमा हरकत में आया आैर मामले में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की भी संलिप्ता की जांच करने लगा. इस मामले में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान दिनेश चौधरी ने एक सीआरसी के स्कूल में नहीं रह प्रखंड शिक्षा विभाग के कार्यालय में रहने की भी जांच के आदेश दिया था, जिसे इस कांड में दोषी भी बताया गया़
किताब घोटाले में…
इस संबंध में सर्वदलीय समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर शुक्रवार 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में बाजार बंदी का आह्वान किया गया था. इसको वापस लेने की बात कहते हुए सभी दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी करने के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को साधुवाद दिया है.
पुलिस निरीक्षक ने अपने सुपरविजन में सभी को पाया था दोषी
इंस्पेक्टर के सुपरविजन को एसपी ने भी माना सही
सभी दोषी व नामजद कारू पोद्दार की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने थानाध्यक्ष को दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement