लखीसराय : बिहार के लखीसराय में पुलिस को सड़कके किनारेआजसुबह चार छोटे-छोटे बच्चों के शव मिले हैं. सभी शव जिले के किउल-बिछवे सड़क के किनारे पानी से भरे खेत में मिले. इनमें दो शव लड़का जबकि दो लड़की के हैं. आशंका जतायी जा रही है कि मौत के बाद इन बच्चों के शव को यहां फेंका गया है. सभी की उम्र दो से चार साल के बीच की बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारीके मुताबिक बुधवार की सुबह लोगों की नजर बच्चों के शवों पर पड़ी. सभी बच्चे अज्ञात हैं. लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. ग्रामीणों के मुताबिक सभी बच्चे एक ही परिवार के लग रहे हैं. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और बच्चों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.