11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बौंसी मेले का उद्घाटन आज

बौंसी मेले का उद्घाटन आजतैयारी पूरीपर्यटन मंत्री अनीता देवी करेंगी उद्घाटनस्नान मेले में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमानप्रशासन ने किया है सुरक्षा का पुख्ता इंतजामप्रतिनिधि, बांकापूर्व बिहार के सुप्रसिद्ध बौंसी मेले का उद्घाटन गुरुवार को पुराण वर्णित मंदार अंचल में हो रहा है. मेले का औपचारिक उद्घाटन दोपहर में राज्य की पर्यटन […]

बौंसी मेले का उद्घाटन आजतैयारी पूरीपर्यटन मंत्री अनीता देवी करेंगी उद्घाटनस्नान मेले में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमानप्रशासन ने किया है सुरक्षा का पुख्ता इंतजामप्रतिनिधि, बांकापूर्व बिहार के सुप्रसिद्ध बौंसी मेले का उद्घाटन गुरुवार को पुराण वर्णित मंदार अंचल में हो रहा है. मेले का औपचारिक उद्घाटन दोपहर में राज्य की पर्यटन मंत्री अनीता देवी करेंगी. क्षेत्रीय सांसद जय प्रकाश नारायण यादव उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जिले के विधायक, विधान पार्षद आदि भी मौके पर मौजूद रहेंगे. पड़ाेसी राज्यों से भी आते हैं श्रद्धालुउद्घाटन के साथ ही मंदार की तलहटी में स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में मकर स्नान पर्व भी आरंभ हो जायेगा. इस स्नान पर्व में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है. हालांकि क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व आम तौर पर 15 जनवरी को मनाया जायेगा. इसके कारण स्नान मेला के इस बार तीन से चार दिनों तक कायम रहने की उम्मीद है. इस मेले में बिहार के विभिन्न हिस्सों के अलावा झारखंड, बंगाल तथा कई अन्य पड़ोसी राज्यों के भी श्रद्धालु आते हैं. सुरक्षा के हैं कड़े इंतजामजिला प्रशासन ने इसके लिए खासी तैयारियां व इंतजाम करने का दावा किया है. बौंसी मेला स्थल से पापहरणी व मंदार पर्वत के बीच करीब तीन किलोमीटर की दूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. वरीय पदाधिकारी मेला परिसर व पापहरणी में कैंप कर रहे हैं. दूसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं आदिवासी समुदाय के लोगइस बीच साफा धर्मावलंबियों का तीन दिवसीय स्नान पर्व भी गुरुवार को परवान पर होगा. साफा धर्म के माननेवाले अधिकतर अदिवासी समुदाय के होते हैं, जो प्राय: दूसरे राज्यों से यहां आते हैं. उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए भी प्रशासन ने खास निर्देश दिये हैं.मेला परिसर में सज गयी दुकानइधर मेला परिसर सज-धज कर तैयार है. मेले में विभिन्न खेल तमाशों के अलावा कृषि, घरेलू व फैशन सामग्री की सैकड़ों दुकान लग गयी हैं. पत्थर व लकड़ी से बने घरेलू उपयोग के सामानों का बाजार मेले में आकर्षण का केंद्र है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel