लावारिस बैग को देखते ही लोगों में फैल गयी सनसनी फोटो : 6(बैग की तलाशी लेती पुलिस) प्रतिनिधि, बरहटमलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर पहाड़ स्थित मलयपुर जमुई मुख्य मार्ग के पतौना चौक पर एक लावारिश बैग के मिलने से आसपास के लोगों में किसी घटना की आशंका को लेकर सनसनी फैल गयी. लेकिन पुलिस ने जब उस बैग को डरे सहमें हाथ लगाया तो लोगों ने राहत की सास ली. वहीं मौजूद पतनेश्वर पहाड़ चौक पर वाहन चेकिंग में लगे पुलिस बल भी एक जगह से दूसरे जगह के लिए यत्र-तत्र इकट्ठा होने लगे. जिसे देख कर राहगीरों में भी भगदड़ मच गयी. जानकारी के अनुसार झाझा पुरानी बाजार निवासी मो सागर पिता स्व मो सगीर संग्रामपुर मुंगेर से बस पर सवार होकर अपने निवास स्थान झाझा जा रहा था. उसी दौरान जब बस पतनेश्वर पहाड़ चौक पर रूकी तो वे अपने झाझा जाने के लिए उतर रहे थे और उनके साथ कुछ सामानों में चावल, गेहूं व बैग था. इसी दौरान उनका बैग छूट गया और वे चलते बने. जिसे लावारिश बैग समझ कर लोग तरह-तरह अटकले लगाने लगे. इससे लोगों में सनसनी फैल गयी. इस बाबत मलयपुर थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त बैग की तलाशी के बाद पता चला कि उसमें अमरूद और कपड़ा है. आवेदक मो सागर को उक्त सामान सुपुर्द कर दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लावारिस बैग को देखते ही लोगों में फैल गयी सनसनी
लावारिस बैग को देखते ही लोगों में फैल गयी सनसनी फोटो : 6(बैग की तलाशी लेती पुलिस) प्रतिनिधि, बरहटमलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर पहाड़ स्थित मलयपुर जमुई मुख्य मार्ग के पतौना चौक पर एक लावारिश बैग के मिलने से आसपास के लोगों में किसी घटना की आशंका को लेकर सनसनी फैल गयी. लेकिन पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement