मतगणना केंद्र के पास दिन भर रही भीड़, परिणाम जानने को उत्सुक रहे लोग प्रतिनिधि, लखीसराय रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2015 का मतगणना कार्य प्रारंभ होते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गोपाल मीणा द्वारा लगातार निगरानी रखी गयी लेकिन डीपीआरओ की लापरवाही के कारण व्यवस्था सही नहीं रही. जिस कारण मतगणना की ताजा जानकारी प्रेस के लोगों को नहीं मिल पा रही थी. मतगणना के लिए मुख्य गेट पर अपर समाहर्ता किशोरी महतो, डीएसपी पंकज कुमार, उप समाहर्ता भानू प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी रमेश कुमार, आलोक कुमार, उप समाहर्ता मुकेश कुमार अग्रवाल आदि के द्वारा मुख्य गेट के पास वाहन लगा कर भीड़ को जमा होने नहीं दिया जाता था. हद तो तब हुई कि एक भी राउंड का परिणाम का उद्घोषणा नहीं किया जा रहा था. जिससे समर्थकों के बीच परेशानी बनी हुई थी. लोग एक दूसरे से जानकारी लेने के लिए व्याकुल नजर आये. किसी भी मीडिया कर्मी के निकलते ही उनसे जानकारी लेने के लिए आगे बढ़ जाते थे. लोग एक दूसरे से चर्चा कर रहे थे कि अंदर क्या गुल खिल रही है. जिला प्रशासन की क्या व्यवस्था है जो अनाउंसमेंट भी नही किया जा रहा है. जिस कारण मोबाइल व वॉहट्सएप से किसी प्रकार जानकारी लेने में कर्मी लोग जुटे थे. वहीं लाचार होकर लोग टीवी देखने के लिए किसी की दुकान पर चले जाते थे. ज्यों-ज्यों महागंठबंधन की सीट बढ़ती गयी वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार बढ़ता गया. वाहन नहीं चलने से परेशान रहे यात्री लखीसराय. रविवार को बाजार समिति के पास हो रहे मतगणना कार्य को लेकर मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक लगा दी गयी थी. जिससे बाजार के अलावे अन्य स्थानों पर आने व जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी. खास कर महिला यात्री जिन्हें सामान के साथ सदर अस्पताल के पास उतार दिया जाता था वहीं से माथे पर गठ्ठर लेकर स्टेशन आना पड़ा. वाहन नहीं चलने पर वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही थी. शांति व्यवस्था के लिए हो रहा था फ्लैग मार्चलखीसराय. मतगणना कार्य के दौरान किसी भी जगह पर अनहोनी घटना को रोकने को लेकर एसपी दीपक वर्णवाल ने निर्देश पर बाईक के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में पुलिस बल के जवानों के द्वारा फलैग मार्च करावाया गया. जिससे शहर में अमन शांति बनी रही. मार्च के कारण लोग दहशत में दिखे क्योंकि शहर में धारा 144 लगा था जिस कारण लोग एक जगह पर झुंड बना कर नहीं दिखा रहे थे. अपने अपने धरों में बैठ कर टीवी पर जानकारी लेते रहे. कभी खुशी कभी गम का माहौलसूर्यगढ़ा. रविवार को बिहार विधान सभा चुनाव का परिणाम देखने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्सुकता देखी गयी. इस बाबत लोग पुरा दिन टेलिविजन पर चिपके रहे. सुबह आठ बजे प्रारंभिक रूझान में एनडीए को बढ़त बनाते देख कर एनडीए गंठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं ज्यो ज्यो मतगणना में महागंठबंधन को बढ़त बनाते देख महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं जब महागंठबंधन की बढ़त 150 पर पहुंची तो उनके कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े व पटाखों के साथ स्थानीय बाजार स्थित पेट्रोल पंप से थाना चौक तक जुलूस निकाल कर नारेबाजी की. वहीं बढ़त को जीत में तब्दील होते देख स्थानीय पुरानी बाजार पमरिया टोला के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अबीर गुलाल एवं पटाखे के साथ जुलूस निकाल कर नारे बाजी की. इधर एनडीए कार्यकर्ताओं में मायूसी छाया रहा.बावजूद इसके प्रत्याशियों में जीत के लिए लोगों में उत्सुकता देखी गयी साथ ही मोबाइल से परिणाम जानने की जानकारी लेते रहे. हार जीत के परिणाम आते ही चाय पान दुकान पर अपने अपने प्रत्याशी के जीत का आकलन साबित करने में लगे रहे.जबकि एनडीए कार्यकर्ताओं में नेता के हार पर तरह तरह के कारणों को ढ़ुंढ़ते नजर आये. चुनाव परिणाम आते ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल कायम रहा. दूसरी और मतगणना के निर्धारित तिथि को लेकर स्थानीय बाजार में भी पहल पहल कम रहा जबकि परिणाम आने पर समर्थकों में काफी जोश जज्बा देखते ही बन रहा था.
Advertisement
मतगणना केंद्र के पास दिन भर रही भीड़, परिणाम जानने को उत्सुक रहे लोग
मतगणना केंद्र के पास दिन भर रही भीड़, परिणाम जानने को उत्सुक रहे लोग प्रतिनिधि, लखीसराय रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2015 का मतगणना कार्य प्रारंभ होते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गोपाल मीणा द्वारा लगातार निगरानी रखी गयी लेकिन डीपीआरओ की लापरवाही के कारण व्यवस्था सही नहीं रही. जिस कारण मतगणना की ताजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement