जयकारे के बीच मां की प्रतिमा विसर्जित हलसी. शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र का समारोहपूर्वक समापन हुआ. हलसी, गेरूआ पुरसंडा, मतासी, तरहारी, प्रतापपुर, खैरमा, बहरामा आदि जगहों में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे से सारा इलाका गूंजता रहा. विभिन्न पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडालों से प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला गया. ढोल-बाजे के बीच प्रतिमा विसर्जन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. मुहर्रम का पर्व मनाया गयाहलसी. प्रखंड के दीरा, औरेया, प्रेमाडीह, सांढमांफ आदि गांव में मुहर्रम की दसवीं तारीख को ताजिया व निशान का जुलूस निकाला गया. देर रात ताजिया का करबला में पहलाम किया गया. पैकर ने ताजिया व निशान को सलामी दी. मुहर्रम के जुलूस में नये वस्त्र पहने काफी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी महिला व पुरुष शामिल हुए. बारिश नहीं होने से सूख रही है धान की फसलहलसी. पिछले दो माह से बारिश नहीं होने से धान की फसल को व्यापक क्षति हुई है. हलसी प्रखंड में किसान बारिश नहीं होने से काफी चिंतित हैं. किसान बिनोद सिंह, मोती महतो, संजीव सिंह, सुधीर सिंह आदि ने हलसी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.लगातार चार दिन बैंक बंद होने से परेशानीलखीसराय. लगातार चार दिनों से बैंक बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर गुरुवार से बैंक में छुट्टी है. इससे ग्राहकों को आवश्यक कार्य में परेशानी हो रही है. एटीएम में भी कहीं राशि नहीं होने तो कहीं शटर गिरे होने के कारण ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जयकारे के बीच मां की प्रतिमा विसर्जित
जयकारे के बीच मां की प्रतिमा विसर्जित हलसी. शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र का समारोहपूर्वक समापन हुआ. हलसी, गेरूआ पुरसंडा, मतासी, तरहारी, प्रतापपुर, खैरमा, बहरामा आदि जगहों में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे से सारा इलाका गूंजता रहा. विभिन्न पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement