करूण क्रंदन से बदला दुर्गापूजा का त्योहार सात बच्चों के सर से उठा मां का साया फोटो संख्या : 19, 23 फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन एवं शोक में डूबा परिवार प्रतिनिधि . जमालपुरहेमजापुर ओपी के शिवकुंड छर्रापट्टी में बुधवार की रात दुर्गा पूजा का उमंग व उत्साह उस समय करुण क्रंदन, विलाप एवं कोहराम में बदल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक माता के दर्शन को जा रही भीड़ को कुचलते हुए समीप की खाई में जा गिरा. इसकी चपेट में आकर एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात्रि एचपी एलपीजी गैस का खाली सिलेंडर लदा ट्रक संख्या डब्लूबी 23 ए-9181 अत्यंत ही तेज रफ्तार से लखीसराय की ओर जा रहा था. इस बीच सबसे पहले कलाली के निकट उसने रामदास के नाती गुलशन तथा ढालो राय के पुत्र प्रीतम को धक्का मार दिया. अभी लोग कुछ समझ पाते कि ट्रक ने पुल पर पार्क किया गया एक ट्रेलर को ठोका. फिर वह छर्रापट्टी मोड़ पर माता दुर्गा का पूजा करने आ रही भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया तथा उन्हें कुचलता हुआ समीप के खाई में गिर पड़ा. इसकी चपेट में आकर पूजा करने जा रही एक ही परिवार की चार महिलाएं सहित पांच व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में सच्चिदानंद यादव, धनमंती देवी, आशा कार्यकर्ता विनीता देवी एवं उसकी पुत्री कोमल कुमारी तथा रूबी देवी शामिल है. वहीं स्व.कृष्णा नंद की पत्नी मसोमात कविता देवी (35) तथा ढोरो यादव का पुत्र रवींद्र यादव (45) बुरी तरह घायल हो गया.सात बच्चों के सिर से उठ गया मां का सायाट्रक की चपेट में आकर करने वालों में धनमंती देवी की दो बहुएं व एक पोती शामिल है. आशा कार्यकर्ता विनीता कुमारी की एकमात्र पुत्री कोमल की भी मृत्यु हो गयी. अब उसके परिवार में पति किशोरी प्रसाद यादव के अतिरिक्त तीन पुत्र प्रद्युम्न (16), परवीन (14) तथा सचिन (12) बचे हैं. पति को अपने पुत्रों के पालने की चिंता सता रही है. वहीं मृतक रूबी देवी की तीन संतान में दो पुत्र व एक नन्हीं पुत्री शामिल है. पुत्र शिवम (8), शक्ति (6) तथा पुत्री स्वीटी (3) के भविष्य को लेकर पूरा परिवार चिंतित है.एक ही परिवार में तीन कर्ताइस दुर्घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों को अपने अपने परिजनों को मुखाग्नि देने पर बाध्य कर दिया. मुकेश कुमार यादव ने अपनी मां धनमंती देवी को, प्रद्युम्न ने अपनी मां विनीता देवी व बहन कोमल कुमारी को तथा आठ वर्ष के शिवम ने अपनी मां रूबी देवी को मुखाग्नि दी. एक ही दरवाजे पर तीन तीन कर्ता को बैठे देख हर आने जाने वालों की आंखों में आंसू छलक रहे थे.परिजनों ने की मुआवजे की मांगपरिजनों ने जिलाधिकारी से सभी मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है. परिजनों का कहना था कि जिले के वरीय अधिकारियों ने बुधवार की रात भरोसा दिलाया था कि उन्हें हर संभव सहायता मिलेगी. परंतु बीडीओ व सीओ द्वारा मात्र बीस बीस हजार रुपये का ही अब तक भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता को विशेष मुआवजा दी जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
करूण क्रंदन से बदला दुर्गापूजा का त्योहार
करूण क्रंदन से बदला दुर्गापूजा का त्योहार सात बच्चों के सर से उठा मां का साया फोटो संख्या : 19, 23 फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन एवं शोक में डूबा परिवार प्रतिनिधि . जमालपुरहेमजापुर ओपी के शिवकुंड छर्रापट्टी में बुधवार की रात दुर्गा पूजा का उमंग व उत्साह उस समय करुण क्रंदन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement