33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के पानी डूबी में सैकड़ों बीघे मक्के की फसल

फोटो संख्या 23चित्र परिचय- बारिश की पानी से डूबा टाल क्षेत्र सूर्यगढ़ा. प्रखंड के सलेमपुर, पुराना सलेमपुर, गोपालपुर, भवानीपुर एवं खांड़पर टाल, दाल का कटोरा टाल बैरवा, कोदरकठ्ठा टाल में पिछले आठ दिनों से मॉनसून में बुआई की गयी थी. लेकिन लगातार हुई बारिश के पानी में सैकड़ों बीघे खेत में लगी मकई के छोटे-छोटे […]

फोटो संख्या 23चित्र परिचय- बारिश की पानी से डूबा टाल क्षेत्र सूर्यगढ़ा. प्रखंड के सलेमपुर, पुराना सलेमपुर, गोपालपुर, भवानीपुर एवं खांड़पर टाल, दाल का कटोरा टाल बैरवा, कोदरकठ्ठा टाल में पिछले आठ दिनों से मॉनसून में बुआई की गयी थी. लेकिन लगातार हुई बारिश के पानी में सैकड़ों बीघे खेत में लगी मकई के छोटे-छोटे पौधे डूब गये. किसान प्रभाकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह, किसान शैलेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह आदि किसानों ने बताया कि जल निकासी का मुख्य मार्ग बैरवा टाल से खांड़पर है. इस रास्ते सोनाजान नदी में पानी जाता है. लेकिन खांड़पर के ग्रामीणों द्वारा जलनिकासी मार्ग को अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे टाल की जल निकासी अवरुद्ध है. टाल की जलनिकासी के मुख्य मार्ग से अतिक्रमणकारियों को हटाने की दिशा में प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. जबकि इस क्षेत्र की 75 प्रतिशत आबादी खेती अथवा पशुपालन पर निर्भर है. लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के निदान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें