14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआई पुरानी बाजार को पुरानी बाजार में ही खोलने की मांग

लखीसराय : भारती स्टेट बैंक (एडीबी) पुरानी बाजार शाखा को नया बाजार मुख्य शाखा में मर्ज करने से एडीबी के 80 हजार ग्राहक दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. जिससे आक्रोशित हजारों खाताधारी अपना खाता बंद कराने के मन बना चुके हैं. 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामदेव सिंह ने बताया कि वे पिपरिया प्रखंड […]

लखीसराय : भारती स्टेट बैंक (एडीबी) पुरानी बाजार शाखा को नया बाजार मुख्य शाखा में मर्ज करने से एडीबी के 80 हजार ग्राहक दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. जिससे आक्रोशित हजारों खाताधारी अपना खाता बंद कराने के मन बना चुके हैं. 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामदेव सिंह ने बताया कि वे पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर के स्थायी निवासी हैं.

उनकाप खाता एडीबी में था, वहां से खाता नया बाजार स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में चला गया है लेकिन अब पता चला है कि एक नयी शाखा कवैया थाना के निकट खुल रहा है, जहां उनको जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर विद्यापीठ चौक के आसपास एसबीआई की एडीबी की शाखा खोला जाय तो उनके जैसे हजारों खाताधारी खाता को बंद करने को विवश नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि मेघराय नगर विद्यापीठ में अरुण सिंह ने अपना मकान में किराया पर देने का प्रस्ताव दिया था, वे उन पांच निविदा डालने वालों में थे जिन्हें रिजनल ऑफिस मुंगेर द्वारा टेंडर खुलने के लिए बुलाया गया था, पुरानी बाजार के वे एकमात्र आवेदक थे जबकि नया बाजार से चार आवेदक थे.
अगर कवैया थाना के निकट एडीबी की शाखा खुलेगा तो स्वतंत्रता सेनानी रामदेव सिंह को विद्यापीठ से रामचंद्रपुर की दूरी 10 किलोमीटर एवं विद्यापीठ से कवैया थाना की सात किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. बाजार में दिनभर ट्रैफिक जाम लगा रहता है, वर्तमान मुख्य शाखा में पार्किंग की व्यवस्था शून्य है, गली में सैकड़ों बाइक लगे रहते हैं, रुपये की छिनतई की घटना होती रहती है.
कुल मिलाकर रामचंद्रपुर, वलीपुर, मोहनपुर, रहाटपुर, रेहुआ, बालगुदर, मानो-रामपुर, गढ़ी-विशनपुर, खगौर के हजारों खाताधारकों के हित में भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी की नयी शाखा को विद्यापीठ चौक पर खोलना उचित होगा. नया बाजार में मुख्य शाखा के अलावा एक और नयी शाखा का खोलना खाताधारकों को गले नहीं उतर रहा है. रिजनल ऑफिस मुंगेर द्वारा कवैया थाना के निकट शाखा खुलवाना लोगों को गले नहीं उतर रहा है.
विदित हो कि 30 जून 2017 को स्टेट बैंक की एडीबी शाखा को नया बाजार स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में मर्ज कर दिया था. रामदेव सिंह ने मांग किया है कि 80 हजार खाताधारकों के हित में नयी शाखा विद्यापीठ चौक पर खोला जाय अन्यथा हजारों खाताधारी खाता बंद करवा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें