कजरा : जहां एक ओर बिहार को शराब मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है वही कजरा थाना क्षेत्र के कजरा बाजार में शराबियों का भीड़ बढ़ता दिख रहा है. पिछले सप्ताह भर में काफी शराबियों कजरा बाजार में देखने को मिल रहे है.
Advertisement
दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है नशेड़ियों की भीड़, दुकानदार भी रहते हैं परेशान
कजरा : जहां एक ओर बिहार को शराब मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है वही कजरा थाना क्षेत्र के कजरा बाजार में शराबियों का भीड़ बढ़ता दिख रहा है. पिछले सप्ताह भर में काफी शराबियों कजरा बाजार में देखने को मिल रहे है. दुकानदार भी इन से परेशान हो रहे है […]
दुकानदार भी इन से परेशान हो रहे है दुकान पर समान लेकर पैसे नहीं देते और मांगने पर लड़ाई तक कर लेते और धमकाते हुए कहते है जाओ जिसके पास जाना है. कजरा बाजार में प्रतिदिन लगभग 50 गांवो के लोग अपने आवश्यकता के समाने खरीदने के लिए कजरा बाजार आते है.
शराबियों को देखकर बाजार में महिलाएं भी शाम के समय में बाजार आना उचित नही समझ रही. वही कजरा थाना से जब इस बारे में पूछा गया तो कजरा थानाध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि जल्द से जल्द इन नशेड़ियों को नशा का भूत उतारते है बाजार में अब सिविल में पुलिस होगी और इन नशेड़ियों पर ही इनकी नजर होगी जो भी पकराएगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. वैसे जगह जगह शराब को लेकर छापेमारी भी जारी है.
पीरीबाजार थाने में किया गया पौधरोपण
कजरा. एसपी सुशील कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को पीरीबाजार थाना परिसर में लगभग 10 फलदार पौधों का पौधरोपण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण व वन संरक्षण की दृष्टिकोण से थाना परिसर में पौधारोपण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement