लखीसराय : पूर्व में गंगा, कृमिला और हरूहर नदी का त्रिवेणी स्थल के रूप में अवस्थित क्षेत्र में 7 अप्रैल 1977 को भूगर्व से बाहर आने के बाद अशोक धाम स्थित बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव 2002 तक झोपड़ी में प्रवास करते रहे, जिसके बाद इंद्र दमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के गठन के बाद से निरंतर मंदिर में व आसपास के क्षेत्र में निर्माण कार्य चलता रहा और आज यह परिसर एक विशिष्ट शिव मंदिर के रूप में स्थापित हो गया है.
Advertisement
14 जून को वेद विद्यालय की रखी जायेगी अाधारशिला
लखीसराय : पूर्व में गंगा, कृमिला और हरूहर नदी का त्रिवेणी स्थल के रूप में अवस्थित क्षेत्र में 7 अप्रैल 1977 को भूगर्व से बाहर आने के बाद अशोक धाम स्थित बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव 2002 तक झोपड़ी में प्रवास करते रहे, जिसके बाद इंद्र दमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के गठन के बाद से निरंतर मंदिर में […]
ट्रस्ट निरंतर रूप से समाज कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य भी करता रहा है. इसी कड़ी में ट्रस्ट द्वारा सनातन धर्म के उन्नयन के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और वो है वेद विद्यालय का निर्माण कराना. जिसको लेकर आगामी 14 जून जिलाधिकारी सह इंद्र दमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष शोभेंद्र कुमार चौधरी वेद विद्यालय के निर्माण कार्य की अाधारशिला रखेंगे.
इस संबंध में ट्रस्ट के डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने बताया कि वेद विद्यालय के स्थापना की परिकल्पना पिछले कई वर्षों से थी, लेकिन इसकी शुरुआत पिछले वर्ष इसके लिए जमीन खरीदने के बाद से शुरू हुई. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का यह प्रयास रहेगा कि शिलान्यास के पश्चात निर्बाध गति से इस विद्यालय के निर्माण का कार्य चलता रहे और अशोक धाम का यह क्षेत्र भारतीय संस्कृति को विशिष्टता प्रदान करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement