Advertisement
शराब के साथ पांच गिरफ्तार
लखीसराय : उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के बिभिन्न अड्डों पर की गयी छापामारी में भारी मात्रा में दारू-ताड़ी के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया. जिसमें दो पियक्कड़ शमिल है. उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक स्मिता प्रीतम के नेतृत्व में कबैया थाना क्षेत्र के जयनगर पहाड़ी के समीप […]
लखीसराय : उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के बिभिन्न अड्डों पर की गयी छापामारी में भारी मात्रा में दारू-ताड़ी के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया. जिसमें दो पियक्कड़ शमिल है.
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक स्मिता प्रीतम के नेतृत्व में कबैया थाना क्षेत्र के जयनगर पहाड़ी के समीप वार्ड नंबर 33 में की गई कारवाई में स्व नावेश्वर चौधरी के पुत्र बेंगू चौधरी के घर से 20 लीटर ताड़ी पकड़ा गया.
बेंगू चौधरी भागने में सफल हो गया लेकिन वार्ड नंबर 33 के ही देवकी राम के पुत्र जितेंद्र राम व स्व मणिराम के पुत्र बेचैन राम को ताड़ी पीते दबोच लिया गया. वही टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी के समीप बहियार वार्ड नंबर दो के एक झोपडीनुमा इंगलिश निवासी स्व रामदास राम के पुत्र रामकुमार राम के अड्डा से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.
रामकुमार राम भागने में सफल हो गया. जबकि अशोक धाम हॉल्ट के समीप से 60 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया. सभी के पास से प्लास्टिक के अलग अलग डिब्बों से 20-20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में पटना जिला मरांची थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा निवासी मंटू पासवान का पुत्र परमानंद पासवान स्व लंगी पासवान का पुत्र साहुल पासवान एवं टाउन थाना क्षेत्र के गंगटा निवासी स्व लक्ष्मण केवट के पुत्र आशीष केवट है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement