28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पादन विभाग की टीम ने उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की मध्य रात्री रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट गांव में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बेच रहे एक व्यक्ति के साथ ही 12 लीटर महुआ शराब बरामद की़ इस संबंध में गुरुवार को उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार […]

लखीसराय : उत्पादन विभाग की टीम ने उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की मध्य रात्री रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट गांव में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बेच रहे एक व्यक्ति के साथ ही 12 लीटर महुआ शराब बरामद की़ इस संबंध में गुरुवार को उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तेतरहट गांव से उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना को 14 बार इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद उनके नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र पासवान, सिपाही सुरेंद्र कुमार निराला,

अजय कुमार पासवान, गृहरक्षा दल के जवान महेश यादव, इंद्रदेव सहनी, जनार्दन कुमार यादव, उपेंद्र कुमार तथा सैफ बलों के सहयोग से बुधवार की रात निशानदेही के अनुसार तेतरहट निवासी नरेश साव के घर पर छापेमारी की गयी़ जिसमें वहां पर पांच-पांच लीटर के दो डिब्बों व एक-एक लीटर के दो डिब्बों में कुल 12 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी तथा नरेश साव को गिरफ्तार कर लिया गया़

शराब बरामदगी व नरेश साव की गिरफ्तारी के बाद उनके घर को सील कर दिया गया़ थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पटना से सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग ने गुप्तचर लगाकर नरेश साव के घर की घेराबंदी गयी़ उन्होंने बताया कि आम लोगों से सूचना मिलने तथा गुप्तचरों की सूचना पर उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है़

बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर साइकिल रैली 14 को
लखीसराय . आरएमएसए डीपीओ रमेश पासवान ने अपने ज्ञापांक 512 के आलोक में प्रबंध निदेशक महिला विकास निगम बिहार पटना के ज्ञापांक 2074/ 17-18 दिनांक 3 नवंबर 2017 द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यान्वित राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत बाल दिवस 14 नवंबर के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन के तहत जिले के सात प्रखंड में दो-दो विद्यालयों का साइकिल जागरुकता रैली के चयन किया है. लखीसराय प्रखंड में केआरके उच्च विद्यालय एवं श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, बड़हिया में उच्च विद्यालय बड़हिया एवं कन्या उच्च विद्यालय, पिपरिया में हाई स्कूल रामचंद्रपुर एवं हाई स्कूल वलीपुर, चानन में आर लाल लाखोचक हाई स्कूल एवं हाई स्कूल रेउटा (गोपालपुर) , हाई स्कूल नरोत्तमपुर कजरा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तथा रामगढ़ चौक में श्री कृष्ण हाई स्कूल डकरा एवं एसडीएम शरमा ,हलसी में हाई स्कूल हलसी एवं कैंदी सिंहपुर प्रमुख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें