झाझा : प्रखंड क्षेत्र के तुम्बापहाड़ गांव का शिक्षक मो इम्तियाज अंसारी का पुत्र मो जाबिर अंसारी को आगामी 12 अक्तूबर को सुबह 8 बजे पूरी दुनिया देखेगी. यह प्रसारण डीडी बिहार पर दिखाई जाएगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए मो जाबिर ने बताया कि उक्त टीवी चैनल द्वारा उनका लिया गया साक्षात्कार दिखाई जायेगी. इस कार्यक्रम को लेकर जाबिर के साथ उसके गांव के लोग खासा उत्साहित है.बताते चले तिलकामांझी भागलपुर से स्नातक मो जाबिर को कराटे में भी काफी रुचि है.
अपनी मिहनत ओर कोच पंकज कुमार के सहयोग से जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता में अपना जलवा व हुनर दिखा चुका है.जाबिर ने वर्ष 2015 से लगातार तीन बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक पा चुका है.जबकि राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में सात बार प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीता है.तीन बार नेशनल ओपन कॉम्पिटिशन में कांस्य पदक जीता है. राष्टीय स्तर पर 2017 में रजत पदक भी जीत चुका है.वर्ष 2017 में ही श्रीलंका के कोलम्बो शहर में अगस्त3 से5 तक आयोजित इंटरनेशनल चैपिंयनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता है. जाबिर को दुख है कि सरकार के द्वारा कोई खास सहायता नहीं मिल पा रहा है.