10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहार के तीन मजदूरों की आंध्र प्रदेश में मौत, दो ट्रकों के टक्कर में गई जान

बिहार के तीन मजदूरों ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी. इस सड़क दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. सभी पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले थे.

आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के नल्लेचरू में गुरुवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर में पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में चार लोग घायल बताये जा रहे हैं. उनका उपचार आंध्रप्रदेश में हो रहा है. मृतकों में रामगढ़वा थाने की सिंगासनी पंचायत के त्रिवेणी गांव निवासी हीरालाल यादव के पुत्र होरिल यादव, यादोलाल यादव के पुत्र राजेश यादव व दुखी साह के पुत्र नागेन्द्र शाह शामिल हैं. घायलों में त्रिवेणी के ही नागेन्द्र साह के पुत्र दारोगा साह, वीरेन्द्र यादव के पुत्र अवध यादव, रामचंद्र यादव के पुत्र विकास यादव, विष्णुदेव पासवान के पुत्र सोनालाल पासवान शामिल हैं.

घटना के बाद सबसे पहले होरिल यादव की मौत की खबर आयी थी. राजेश यादव और नागेंद्र शाह गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे थे, लेकिन शाम के करीब चार बजे उनकी भी मौत की पुष्टि हो गयी. सिंगासनी पंचायत के उप मुखिया व त्रिवेणी निवासी राजू यादव ने बताया कि गांव के 18 लोग कंपनी के माध्यम से मजदूरी के लिए अनंतपुर गये हुए थे. वहां नीम का तेल तैयार करने वाले कारखाने में पलदारी का काम करते थे. रोज की तरह बुधवार की शाम को स्थानीय मजदूरों के साथ त्रिवेणी के पांच मजदूर शहर के विभिन्न गोदामों से नीम का फल ट्रक पर लोड कर कंपनी की तरफ आ रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उक्त ट्रक में ठोकर मार दी. इस घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सभी लोग अपने घरवालों का हालचाल जानने के लिए बेचैन हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें