12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ा जलस्तर, रेलवे प्लेटफार्म बना सहारा

सुबह चार बजे बाढ़ में फंसे लोगों को प्लेटफार्म पर पहुंचाया

सुबह चार बजे बाढ़ में फंसे लोगों को प्लेटफार्म पर पहुंचाया

मौसम विभाग से अलर्ट जारी, लोगों की बढ़ी चिंता

गलगलिया

इंडो-नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण रविवार की अहले सुबह 4 बजे से ही उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से देर रात नदी किनारे स्थित भातगांव पंचायत के सीमाई गांव वार्ड नंबर चार ठीकाटोली एवं वार्ड तीन छन्नू टोला, लकड़ी डीपू, लखपति टोला के दर्जनों घरों में मेची नदी का पानी घुस गया है. जिससे गांव में अफरा – तफरी मच गई. वहीं इसकी सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित ठाकुरगंज सीओ मृत्युंजय कुमार एवं बीडीओ अहमर अब्दाली, बीसीएम राकेश कुमार बीईओ अभिनाश शर्मा को दी गई. थानाध्यक्ष राकेश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावित ग्रामीणों को घर खाली कर ऊंचे स्थान पर आने को कहा. वहीं सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन का भकसरभीठा एसएसबी सीमा चौकी पूरी तरह जलमग्न हो गई. जिससे एसएसबी जवान काफी परेशानी में देखे गए. निम्बूगुडी आदिवासी टोला को नदी का पानी अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं दोपहर तक भी जलस्तर में कमी नहीं होने गांव के लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त रहा. सुबह के करीब चार बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कई समाज सेवियों की मदद से लकड़ी डिपो गांव के घरों में फंसे लोगों, बूढ़े, बच्चों को सुरक्षित स्थान गलगलिया रेलवे के प्लेटफार्म में शरण लेने के लिए लाया गया. वहीं किसी के घर में चूल्हा नहीं जलने से ग्रामीणों और छोटे- छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे थे. इस समस्या को मिटाने को लेकर समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाया और गलगलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भोजन की व्यवस्था में जुटे रहें. मौसम विभाग के जारी अलर्ट में भारी बारिश की बात कही गयी है. जिससे सीमावासी काफी चिंतित हैं और रातजग्गा करने को विवश हैं. लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं फिर आधी रात को जलस्तर में बढ़ोतरी होकर पूरे गांव में बाढ़ की स्थिति और नहीं बढ़ जाय. खाली खेत खलिहान जल मग्न होने से सबसे ज्यादा दिक्कत पशु पालकों को हो रही है. इसके अलावे भारी बारिश ने किसानों के धान, अदरख, केला एवं सब्जी के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

पदाधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

वहीं सूचना पर बाढ़ से हुए प्रभावित गांव लकड़ी डिपो, भकसर भीठा इत्यादि क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए ठकुरगंज सीओ मृत्युजंय कुमार, बीडीओ अहमर अब्दाली सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज गिरी पूर्व मुखिया बुधन पासवान ने भातगांव के छन्नू टोला, लकड़ी डिपो व भकसर भीठा गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को बताया कि कई दशक से यहां के लोग बाढ़ की कहर का दंश झेल रहे हैं. सरकार द्वारा जो भी योजना शुरू होती है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. ऐसी व्यवस्था की जाय कि शत प्रतिशत सही बांध निर्माण का कार्य हो सके. मुन्ना सिंह के द्वारा तत्काल बाद प्रभावित लोगों के बीच मूढ़ी, चुरा, गूड़ व खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel