किशनगंज एसपी सागर कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार जिले के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट, रामपुर आदि में वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहनों को रोक कर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी. अलग अलग थानों की पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान आशंका होने पर वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

