24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुविधा को ले दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

ग्रीष्म ऋतु की भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गुवाहाटी से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है.

किशनगंज.ग्रीष्म ऋतु की भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गुवाहाटी से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि पहली स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी एवं ओडिशा के सम्बलपुर के बीच और दूसरी गुवाहाटी एवं जम्मू व कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी. ये दोनों ट्रेनें दोनों दिशाओं में 10-10 फेरों के लिए चलेंगी. दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच की व्यवस्था है.

22 अप्रैल से चलेगी सम्बलपुर – गुवाहाटी स्पेशल

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार ट्रेन संख्या 08351 (सम्बलपुर – गुवाहाटी) स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को संबलपुर से 18:50 बजे रवाना होगी और बुधवार को गुवाहाटी 01:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 08352 (गुवाहाटी- सम्बलपुर) स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 08:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन संबलपुर 16:15 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया कामाख्या, न्यू बंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, भट्टानगर, खड़गपुर, बालासोर, कपिलास रोड, अनुगुल, केरेजांग आदि होकर चलेगी.

26 अप्रेल से चलेगी वैष्णो देवी की ट्रेन : उन्होंने बताया की ट्रेन संख्या 04680 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – गुवाहाटी) स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 21:30 बजे रवाना होगी और रविवार को गुवाहाटी 19:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 04679 (गुवाहाटी – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा) स्पेशल 29 अप्रैल से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 20:45 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया कामाख्या, गोवालपारा टाउन, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी आदि होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें