किशनगंज. अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत सोमवार को किशनगंज अनुमंडल अग्निशामालय द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, मॉक ड्रिल, योग सत्र, प्रभात फेरी एवं पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत सुबह अग्निशामालय कार्यालय, किशनगंज परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. योग स्थल पर सफाई, बैठने की व्यवस्था और पेयजल का समुचित प्रबंध किया गया था. इसके उपरांत प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जो अग्निशामालय परिसर से प्रारंभ होकर खगड़ा होते हुए हवाई अड्डा तक जाकर वापस लौट आया. प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उनके लिए अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी. मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रमों के तहत इन स्थानों पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरित किए गए है. जिनमें मटियारी, पंचायत मटियारी, वार्ड 9 (फतेहपुर थाना), नायरा पेट्रोल पंप, टेढ़ागाछ, पंचायत खनियाबाद, वार्ड 08 (फतेहपुर थाना), ग्राम शीतलनगर, पंचायत बलिया, वार्ड 6 (कोचाधामन थाना), ग्राम काटा ताराबाड़ी, पंचायत ताराबाड़ी, वार्ड 13 (पौआखाली थाना) शामिल है. कार्यक्रमों का उद्देश्य आम नागरिकों में अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति सतर्कता बढ़ाना, आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया देना तथा अग्नि सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना है. इस अभियान के सफल संचालन में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है