12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी की टीम ने 225 लोगों का किया रेस्क्यू, साम्रगी वितरित

इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश के कारण मेची, महानंदा और चेंगा नदिया उफान पर हैं

ठाकुरगंज इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश के कारण मेची, महानंदा और चेंगा नदिया उफान पर हैं. जिस कारण दर्जनों गांव में पानी घूस गया. ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत में मेची नदी के किनारे बने मकानों, थारो धाधनी, लकड़ी डिपो, टीका टोली, भक्सर भिट्ठा, नींबूगुड़ी आदिवासी टोला आदि गांव जलमग्न हो गए. नींबूगुड़ी आदिवासी टोला में हालात खराब होने पर एसएसबी 19 वीं वाहिनी के विशेष रेस्क्यू टीम को मोटर संचालित वोट लेकर लगभग 225 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम का नेतृत्व सहायक सेनानायक विकास कुमार पांडे कर रहे थे. निचले इलाके में फंसे बूढ़े, बच्चे व गर्भवती महिला सहित सभी लोगों को प्राथमिक विद्यालय नींबूगुड़ी में शिफ्ट किया गया. इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली एवं अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार भी मौजूद थे. दूसरी ओर विपदा के समय भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, समीति सदस्य मनोज गिरी, पूर्व मुखिया बुधन पासवान व अन्य ने पीड़ितों को भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई. वहीं महानंदा नदी में आये उफान से सखुआडाली पंचायत के वार्ड नंबर 13 व 14 में बी केयर फोर ठाकुरगंज की टीम मदद पहुंचाने में लगी रही. फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी के द्वारा प्रखंड प्रशासन के सहयोग से आपातकालीन बाढ़ राहत कार्य शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत नीम्बूगुड़ी में 250 परिवारों को दो किलो चावल, 500 ग्राम गुड़ और दो पैकेट बिस्कुट युक्त तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए गए. सशस्त्र सीमा बल की कई कैंप भी पानी में डूब गये है. जिनमें मुख्य रूप से भात गांव, भक्सर भिट्ठा, नींबूगुड़ी, लंगड़ा डूबा आदि कैंप शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel