पौआखाली. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड पर है किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस प्रशासन आपस में सामंजस बनाकर क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए है. बुधवार के दिन जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जियापोखर थाना क्षेत्र से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और जियापोखर पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से डीप एरिया यानी सीमा के अंदरूनी इलाके में गश्त अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों में शामिल तत्वों को सांकेतिक चेतावनी दी है. थानाध्यक्ष बिकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के दर्जनों सशस्त्रबलों के जवानों ने जियापोखर हाट, कोहिया, भट्ठाचौक, गिल्हाबाड़ी, बंदरझूला आदि जगहों में सघन रूप से गश्त लगाया है. इस दौरान थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने बताया है कि इस संयुक्त गश्ती अभियान का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में शांति सुरक्षा की भावना बरकरार रखने के साथ ही किसी भी तरह के अवैध और संदिग्ध गतिविधियों को रोकना है. गौरतलब हो कि शांति सुरक्षा व्यवस्था हेतु एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर समय समय पर भारत नेपाल सीमा चौकियों की एसएसबी और उस इलाके से संबंधित थानों की पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से गश्त निकाली जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

