दिघलबैंक. भव्य मंगल कलश शोभायात्रा व मंत्र ध्वनी के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को दिघलबैंक में हुआ. शोभायात्रा में अयोध्या से पधारे कथा वाचक श्री बाल व्यास अमन शास्त्री के नेतृत्व में गाजे बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ रंग विरंगे परिधानों में 501 कन्याएं सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से तीन किलोमीटर दूर नेपाल के लहसुनगंज गांव स्थित कनकई नदी घाट से पवित्र जल भर कर पैदल पुनः यज्ञ स्थल पहुंची.सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया.इस यज्ञ के मौके पर कथा वाचक श्री शास्त्री ने श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कथा का एक शब्द भी आदमी श्रवण कर ले तो जीवन धन्य तो होता ही है. मानव को विषम परिस्थिति में भी जीवन जीने की राह दिखाता है.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, धार्मिक चेतना और शांति का संचार करते हैं.उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लें. मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.दोपहर 2 बजे से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो चला हैं. कलशयात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे.कार्यक्रम की सफलता में मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह,मनीष सिंह, बबलू हेम्रम, राजेश फौजी, संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव राय सहित स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

