बेलवा किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत के बहराकोल्हा गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. महानंदा नदी में अचानक पानी बढ़ गया और एक श्याम प्रसाद शर्मा नामक व्यक्ति अपने पालतू पशु के साथ नदी के दूसरी ओर फंस गये. इस घटना की जानकारी बेलवा के ग्रामीणों ने किशनगंज सीओ राहुल कुमार को दी. सीओ ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया. एसडीआरएफ की टीम ने भी बिना देरी किये ठाकुरगंज प्रखंड से बेलवा पहुंची. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बोट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, घंटो प्रयास के बाद उस व्यक्ति को नदी के उस पार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. व्यक्ति के सुरक्षित घर पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी व्याप्त हो गयी. ग्रामीणों ने सीओ राहुल कुमार व एसडीआरएफ की टीम को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

