ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के लोगों को अब सीधे आसनसोल तक की ट्रेन सुविधा मिलेगी. दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्टा के अनुरोध पर पूर्वोतर सीमांत रेलवे ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. इस प्रस्ताव में न्यू जलपाईगुड़ी से आसनसोल और न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा तक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव के अनुसार पहली ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के बीच चलेगी. यह मंगलवार को रात्री 8:30 पर न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर सिलीगुड़ी, बागडोगरा, ठाकुरगंज, अलुआबाड़ी, किशनगंज, बारसोई होते हुए बुधवार को सुबह 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में बुधवार को दिन मे साढ़े 11:30 बजे हावड़ा से चलकर उसी रात 10 : 45 पर यह ट्रेन एनजीपी पहुंचेगी. न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल रूट पर चलेगी दूसरी ट्रेन : वही भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार दूसरी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल रूट पर चलेगी. यह गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर शुक्रवार को आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में शुक्रवार को दिन मे 11:30 पर आसनसोल से चलकर उसी रात को 10:45 पर एनजीपी पहुंचेगी. दोनों साप्ताहिक ट्रेनों में 22 कोच होंगे. इनमें 5 एसी थर्ड, 10 स्लीपर, 4 जनरल, 1 एसी चेयर कार, 1 पावर कार और 1 गार्ड कोच शामिल हैं. ट्रेनें पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी. इनका रखरखाव न्यू जलपाईगुड़ी में किया जाएगा. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेनें शुरू होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है