पौआखाली आज कोजागरी लोक्खी अर्थात धन और धान्य की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की पूजा होगी. आज धरती पर अवतरित होंगी मां लोक्खी जो अपने भक्तों को देंगी सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद. आज की रात ही चंद्रमा से होगी अमृत वर्षा. मान्यता है कि सौलह कलाएं पूर्ण होने के बाद शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. आज की रात दूध और चावल से पकाए गए खीर को एक पात्र में लेकर खुले स्थान पर रखना काफी शुभ माना गया है. दरअसल पूनम की चांद की रौशनी में रातभर के लिए रखी गई खीर का दूसरे दिन सुबह प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ने लगता है जिनसे मानसिक शांति मिलती है और सभी प्रकार के रोगों का नाश होता है, नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर हो जाती है. किशनगंज जिले में सुरजापुरी और बंगाली समाज से ताल्लुक रखने वाले लोगों की संख्या काफी है इसलिए इन दोनों ही समाज के लगभग घरों में कोजागरी मां लोक्खी की पूजा आज पूरी आस्था श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है. हाट बाजारों में मां लक्ष्मी की श्रृंगार वस्तुओं से लेकर वस्त्र, फल मिठाइयों की दुकानों पर खरीददारी को लेकर काफी चहल पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

