पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस नें मार्च माह में विशेष अभियान चलाकर हत्या-अपहरण समेत कांडों के 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजय अमन ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार अपराध पर नियंत्रण रखा जा रहा है और इसी उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मार्च माह में पोठिया थाना की पुलिस ने हत्या मामले के एक,हत्या का प्रयास मामले में 15 इसी प्रकार अपहरण एक, पोक्सो एक, मद्यनिषेध 3,चोरी एक,आगलगी एक एवं वारंटी 2 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके अलावे कुछ ऐसे भी अपराधी है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. लेकिन पुलिस की लगातार दबिश के कारण उन्हें न्यायालय में आत्मसमर्पण करना पड़ा. उन्होंने बताया कि वर्तमान माह में भी लगातार प्रयास जारी है. थानाध्यक्ष श्री अमन ने कहा कि प्रतिबंधित शराब के विरुद्ध भी पुलिस विशेष अभियान चला रही है.पोठिया थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल सीमा से सटे रहने के कारण बिहार में प्रवेश होने वाले दो पहिया सहित,ई-रिक्शा,चार पहिया आदि वाहनों की तलाशी लगातार ली जा रही है. इसके लिए गश्ती दल को सख्त निर्देश दिए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है