7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं की चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य जांच

छात्र-छात्राओं की चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य जांच

किशनगंज. मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग की कक्षा अरुण से दशम तक के छात्र-छात्राओं का माता गुजरी मेमोरियल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसमें करीब 16 डॉक्टर और 8 अन्य स्टाफ लगातार बच्चों के मेडिकल कार्ड बनवाने ,उनकी विभिन्न समस्याओं को सुनकर, जांच कर उसके योग्य दवाओं को उपलब्ध करने के कार्य में अनवरत पूर्ण मनोयोग से लगे रहे. मुख्य रूप से कान, आंखों, दांत, त्वचा और पेट संबंधी समस्याएं ज्यादा सामने आयीं. डाक्टरों के द्वारा छात्र-छात्राओं को भोजन संबंधी बातों को समझाया गया और हमेशा फास्ट फूड और जंक फूड से दूर रहने की बात बतायी गयी. जिससे छात्र-छात्राओं पर काफी प्रभाव पड़ा.समय- समय पर इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की तरफ मह्त्वपूर्ण कदम है. चिकित्सकों के दल में डॉक्टर प्रमोद प्रसाद, डॉक्टर खलील, डॉक्टर रीमा, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर आयुष, डॉक्टर अंजान माजी, डॉक्टर सुशांत, डॉक्टर गगन,डॉक्टर जया भारती, हर्षित आदि शामिल थे. विद्यालय परिवार की ओर से इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज प्रबंधन और डॉक्टर्स की पूरी टीम को कोटि कोटि धन्यवाद .इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय के सभी आचार्य और कर्मचारियों की भी महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel