कोचाधामन प्रखंड की लाइफ लाइन माने जानेवाली रहमतपाड़ा – सोन्था सड़क पर कजलामनी हाट के नजदीक सड़क दुघर्टना में एक बाइक चालक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक ओवर टेक करने के क्रम में एक ट्रक के ठोकर से अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया. मृतक की पहचान हल्दीखोड़ा बेललदारभीटा निवासी खलील अहमद के पुत्र रहमान नवाज शरीफ के रूप में की गई है. वह किशनगंज से अपने घर जा रहा था. घटना के बाद घटनास्थल पर बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबू नसर समेत कई लोग पहुंचे. अबू नसर के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. घटना रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे घटित हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

