पहाड़कट्टा. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा शुक्रवार को छत्तरगाछ पंचायत के मीरामनी गांव में कृषि ज्ञान वाहन द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. ज्ञान वाहन द्वारा लगभग 60 पशुपालकों को ज्ञानवर्धक फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान, गर्भपात लक्षण एवं बचाव, पशु टीकाकरण, परजीवी रोग, खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण,मुर्गी पालन आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि डॉ इंद्रजीत सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास के दिशा-निर्देश में वैज्ञानिकों द्वारा तकनीक प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित शिविर में 32 जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों,कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया एवं वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन संबंधी समस्या के निदान हेतु परामर्श दिया गया.विदित हो कि ज्ञान वाहन द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन 7 से 14 अप्रैल के बीच बेलवा, धोबनिया, मोतीहारा, छत्तरगाछ, अर्राबाड़ी, खरखड़ी, रायपुर एवं मीरामनी में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है