बहादुरगंज. युवती को बेहोश कर अपहरण के जरिए दूसरे प्रदेश में ले जाकर देह व्यापार करवाने के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया. घटना थाना क्षेत्र के अलताबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित कोइमारी की है. बहादुरगंज थानाध्यक्ष ने आरोपित युवक दानिश पिता नूर आलम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस में 180/2025 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इससे पहले पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि एक 23 वर्षीया युवती सबीना बेगम (काल्पनिक नाम) बीते दो अप्रैल को ही दिन के 10 बजे घर से चार पांच बीघा की दूरी पर मक्का खेत में घास काटने गई थी. तभी दानिश ने बेहोशी की दवा देकर अपने सहयोगियों के साथ उसे मकराना राजस्थान लेकर चला गया. जहां युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे दूसरे के पास बेचने की फिराक में था. इस बीच मामले में अन्य दो दोस्तों में रिजवान एव नौशाद ने युवती का निकाह भी दानिश से करवा दिया. उधर, दानिश फोन पर युवती को चंडीगढ़ भेजने की बात किसी से कर रहा थी. मामले में अहसास होते ही युवती खूब रोयी थी. इस बीच युवती ने मौका पाकर घटना की सूचना अपने भाई सिराज को दी जो अजमेर में किसी तरह का प्राइवेट कामकाज करता था. इतने में युवती के भाई ने उसके ठिकाने पर पहुंच कर किसी तरह बहला – फुसला कर सबों को ट्रेन से घर ला रहा था. तभी किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही दानिश सहित उसके सहयोगी रिजवान और नौशाद को उनके परिजन स्कॉर्पियो से लेकर भाग निकले. तब जाकर वह अपने भाई के साथ अपने घर वापस लौटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है