23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मियों से “5.60 लाख लूटे

किशनगंज : बंधन बैंक कर्मी से शुक्रवार को महीनगांव रोड के पास स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े 5.60 लाख रुपये लूट लिये़ सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची एसडीपीओ कामिनी बाला ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी़ शांति नगर पांजीपाड़ा निवासी […]

किशनगंज : बंधन बैंक कर्मी से शुक्रवार को महीनगांव रोड के पास स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े 5.60 लाख रुपये लूट लिये़ सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची एसडीपीओ कामिनी बाला ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी़
शांति नगर पांजीपाड़ा निवासी 24 वर्षीय नवीन ठाकुर व सिंघिया पश्चिम बंगाल निवासी 25 वर्षीय सोंटू मंडल दोनों बंधन बैंक कर्मी हैं, जो बैंक के बकाया वसूली के लिए बंगाल के हरद्वार, खिरदोह, समदा एवं आस पास के गांव को निकले थे़ बंधन बैंक रूईधासा के दोनों कर्मियों ने बताया कि बैंक के करीब 40 ग्राहकों से 5 लाख 60 हजार रुपये बकाया वसूली कर वापस किशनगंज लौट रहे थे़
लौटने के दौरान समदाह से पुराना खगड़ा के बीच महीनगांव रोड के पास कब्रिस्तान के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर हमारी बाइक रुकवायी हम लोगों को चाकू दिखा कर रुपये मांगने लगे तथा बाइक से उतरने को कहा़ हम लोगों द्वारा विरोध करने पर उन तीनों युवकों में से एक ने पिस्टल निकाल कर बाइक चालक व बैंककर्मी नवीन ठाकुर के सिर में सटा दिया और कहा पैसे दो और बाइक से उतरो वरना गोली मार दूंगा. इसके बाद तीनों अज्ञात युवकों ने हमसे पैसे छीन लिये तथा बाइक भी छीन कर काफी दूर जाकर फेंक दिया व वहां से हलीम चौक की ओर भाग गये़ घटना के दौरान कुछ लोगों ने हम लोगों के साथ घटित घटना को देखा परंतु पिस्टल देख कर कोई पास नहीं आया़
बैंककर्मियों ने बताया कि हम लोग साप्ताहिक वसूली के लिए हर हफ्ते जाते थे़ लुटेरों ने बात ना मानने पर बैंककर्मियों के साथ हाथापाई भी की़ घटनास्थल पर पहुंच कर एसडीपीओ कामिनी बाला ने मामले की जानकारी ली तथा दोनों चोटिल बैंककर्मियों को पूछताछ के लिए सदर अस्पताल लाया़ वहीं दोनों बैंक कर्मियों द्वारा सदर थाना को लिखित आवेदन दिया गया़ श्रीमती बाला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है तथा केस की जांच के लिए आइओ नियुक्त कर मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें