18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल की गरीबी दूर करने आया हूं

कार्यक्रम. टेढ़ागाछ में सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने किया जन सभा को संबोिधत एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे. जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के बाद ओवैसी टेढ़ागाछ गये और सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में ओवैसी ने सीमांचल के हित के लिए धारा 371 के तहत बिल लाने की बात कही. […]

कार्यक्रम. टेढ़ागाछ में सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने किया जन सभा को संबोिधत

एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे. जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के बाद ओवैसी टेढ़ागाछ गये और सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में ओवैसी ने सीमांचल के हित के लिए धारा 371 के तहत बिल लाने की बात कही.
टेढ़ागाछ : एआइएमएआइएम के राष्ट्रीय अध्य्क्ष सह हैदराबाद के सांसद असद्दीन ओवैसी ने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को टेढ़ागाछ हाइ स्कूल मैदान में सीमांचल इंसाफ फ्रंट के बैनर तले एक जन सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आये हैं. सीमांचल के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए आया हूं. आजादी के 70 साल बाद भी सीमांचल में सबसे ज्यादा गरीबी क्यों, हम इसी गरीबी को दूर करने का प्रयास करने आये हैं. उन्होंने कहा कि इस गरीबी को दूर करने के लिए धारा 371 के तहत सांसद में बिल पेश करना जरूरी है. उस बिल से सीमांचल का चहुमुखी विकास होगी.
अगर आप लोगों ने मेरा साथ दिया तो मैं यह बिल संसद के सदन में पेश करने जा रहा हूं. बिल के प्रारूप लगभग तैयार कर ली गयी है. वहीं एआईमएआईम के प्रदेश अध्य्क्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल के अवाम को इंसाफ नहीं मिल रहा है. यहां के लोग स्वाथ्य से लेकर यातायात तक की सुविधा से वंचित है. लोचा पल नहीं बनने के कारण इलाज के आभाव में कई महिलाओं का इंतकाल हो चुका है. सरकार बेखबर है और उनके राजनेता कमीशन बटोरने में लगे है.
उन्होंने सीमांचल की तरक्की के लिए कहा कि हमे जान देना भी पड़ेगा तो दूंगा.लेकिन सीमांचल के लोगों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा. जन सभा को प्रो अमित पासवान, गुलाम सरबर, आफ़ताब अहमद, सैयद जफरुल हसन, गुलाम साहिद ,नुरुल इस्लाम, मासूम रजा,अकमल सम्सी, इसहाक आलम,मो शहवाज आलम मुखिया नजाम उद्दीन, तस्नीम अतहर,नाजिर हयात, हसनैन रजा, शौकत अली,आसिफ रहमान, नेहाल अहमद, खलीलुर्रहमान, अब्दुल करीम,सोबन अख्तर, रामिश रजा,आनंद ठाकुर, पन्ना लाल शर्मा,अबूबकर, कमरुल हुदा, तैयब आलम मौजूद थे.सभा की अद्यक्षता सज्जद हुसैन ने की. जबकि मंच का संचालन अकमल सम्सी ने बखूबी ने किया.
सभा स्थल पर बीडीओ सुरेन्द्र तांती, सीओ जफरुल हुदा ,सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार, टेढ़ागाछ थाना अध्य्क्ष सुभाष कुमार मंडल, फतेहपुर थाना अध्य्क्ष हरीश तिवारी, बीबीगंज थाना अध्य्क्ष शिव पूजन सिंह एव पुलिस शस्त्र बल मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें