सीमांचल में जहर घोलने वालों की कोई जगह नहीं
Advertisement
आेवैसी धार्मिक भावना भड़काने में माहिर : मुजाहिद
सीमांचल में जहर घोलने वालों की कोई जगह नहीं किशनगंज : देश में तमाम सांप्रदायिक ताकतें हैं, जिनमें से कुछ खुले रूप में हैं तो कुछ ओवैसी के रूप में छिपे हैं. जदयू की ऐसे लोगों पर कड़ी नजर है. ये बातें कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कही. वे रविवार को अपने […]
किशनगंज : देश में तमाम सांप्रदायिक ताकतें हैं, जिनमें से कुछ खुले रूप में हैं तो कुछ ओवैसी के रूप में छिपे हैं. जदयू की ऐसे लोगों पर कड़ी नजर है. ये बातें कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कही.
वे रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि एएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और विकास नदी का दो किनारा है. जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने ओवैसी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मजहब और धार्मिक भावना भड़काने में उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन सीमांचल की अवाम उनके इस झांसे में आने वाली नहीं. पूरे देश को अमन व भाईचारगी का संदेश देने वाला किशनगंज की अवाम गोडसे और जिन्ना के पैरोकार को नहीं बल्कि यहां की शांतिप्रिय अवाम अबुल कलाम आजाद और महात्मा गांधी के हिमायती हैं.
विधायक श्री आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई म्यूनिसिपल चुनाव एवं बिहार में ठिकाना नहीं मिलने के बाद सीमांचल में जमीन तलाश रहे ओवैसी हैदराबाद की अपनी संसदीय सीट से भी हाथ धोने वाला है. 40 वर्षों से पुराना हैदराबाद में विकास की क्या हालात है.
जनता सब जानती है. विधायक श्री आलम ने कहा कि सीमांचल की सुलझी हुई जनता ओवैसी की हर चाल बखूबी समझती है और आने वाले दिनों में उनकी एवं उनके पार्टी का हश्र और बदतर होने वाली है. विधायक श्री आलम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पर भाजपा को परोक्ष रूप से फायदा पहुंचाने का आरोप लगता रहा है.
उन्होंने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले कौम को एकजुट करने का काम करें तभी सियासत में कामयाबी खुद मिल जायेगी. एक सवाल के जवाब में श्री आलम ने कहा कि योगी आदित्य नाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर हमारी राय का कोई मतलब नहीं है. इस पर राय ओबेसी साहब दें. श्री आलम ने कहा कि ओवैसी जी भाजपा के नाइट वाच मैन की तरह काम कर रहा है. इस अवसर पर जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, राणा सूचित सिंह, मो चांद, मो जुनैद आलम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement