किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले में अपने साथी की मौत के बाद गुस्साये आदिवासियों ने पोठिया थाने को आग के हवाले कर दिया. आदिवासियों ने थाने में खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान आदिवासियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को शराब पीने के आरोप में बुधरा हेमब्रम नाम के आदिवासी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद बुधरा की तबीयत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया. बाद में बुधरा हेमब्रम की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही आदिवासी आपे से बाहर हो गये और 500 सौ की संख्या में जुटकर पोठिया थाने पर हमला बोल दिया.
किशनगंज जिले के पोठिया थाना में आदिवासियों ने लगायी आग pic.twitter.com/6tRxuZPLAM
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 11, 2017
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीएम मो. शफीक, एसडीसी मनीष कुमार ने आदिवासियों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने आदिवासियों से शांति और संयम बरतने की अपील की है. घटना में थाने में रखी कइ बाइक को आदिवासियों ने जला दिया है. स्थानीय लोगों की माने तो आदिवासी पुलिस द्वारा किये जा रहे बरताव से काफी खफा हैं. आदिवासियों का मानना है कि शराबबंदी रोकने के नाम पर पुलिस उन्हें लगातार प्रताड़ित करती है. मामले में किसी तरह पुलिस ने भागकर और छुपकर अपनी जान बचायी है.