17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनधन खाते में आये रुपये की वापसी को मिल रही धमकी

बेलहर : नोटबंदी के दौरान प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के एक युवक के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत खुलवाये गये खाते में 80,500 रुपये आ जाने के लगभग एक माह बाद रुपये वापस करने की धमकी युवक को इन दिनों दी जा रही है. युवक ने डीएम व एसपी बांका को एक आवेदन देकर सुरक्षा […]

बेलहर : नोटबंदी के दौरान प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के एक युवक के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत खुलवाये गये खाते में 80,500 रुपये आ जाने के लगभग एक माह बाद रुपये वापस करने की धमकी युवक को इन दिनों दी जा रही है. युवक ने डीएम व एसपी बांका को एक आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मार्गदर्शन करने की अपील की है.

युवक प्रेम कुमार पंडित ने अपने लिखित बयान में बताया है कि 30 दिसंबर की रात करीब 8:56 बजे अशोक बिल्डर्स मुंबई महाराष्ट्र के द्वारा बसमत्ता स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मेरे पीएमजीएसवाइ के खाता संख्या 4631303110000035 पर बिना मेरे किसी जानकारी के 80,500 रुपये जमा हुआ था. कुछ दिन के बाद मैंने खाता में उक्त राशि जमा पाया. मैंने अपने खाते में आये पैसे को निकाल कर अपने अन्य घरेलू काम में खर्च कर दिया.

जनधन खाते में…
बैंक ने भेजा पत्र, खाते को किया सील
कुछ दिन बाद युवक को इलाहाबाद के अज्ञात नंबर से फोन आया और उसे रुपये वापस करने की धमकी दी जाने लगी. वहीं इलाहाबाद बैंक के द्वारा भी उसे रुपये वापस करने को लेकर एक पत्र भेजा गया. इसके साथ ही उसके खाता को भी सील कर दिया गया. पुलिस के माध्यम से भी रुपये वापस करने की चेतावनी दी जा रही है. इससे परेशान होकर पीड़ित युवक ने डीएम व एसपी बांका को एक आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए उचित मार्गदर्शन देने की मांग की है. साथ ही दिये जा रहे धमकी पर भी वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.
नोटबंदी के दौरान युवक के खाता में आये थे 80,500 रुपये
युवक ने डीएम व एसपी से लगायी गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें