बेलहर : नोटबंदी के दौरान प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के एक युवक के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत खुलवाये गये खाते में 80,500 रुपये आ जाने के लगभग एक माह बाद रुपये वापस करने की धमकी युवक को इन दिनों दी जा रही है. युवक ने डीएम व एसपी बांका को एक आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मार्गदर्शन करने की अपील की है.
युवक प्रेम कुमार पंडित ने अपने लिखित बयान में बताया है कि 30 दिसंबर की रात करीब 8:56 बजे अशोक बिल्डर्स मुंबई महाराष्ट्र के द्वारा बसमत्ता स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मेरे पीएमजीएसवाइ के खाता संख्या 4631303110000035 पर बिना मेरे किसी जानकारी के 80,500 रुपये जमा हुआ था. कुछ दिन के बाद मैंने खाता में उक्त राशि जमा पाया. मैंने अपने खाते में आये पैसे को निकाल कर अपने अन्य घरेलू काम में खर्च कर दिया.