बैठक. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच बढ़ गया था तनाव, सांसद ने शांत किया मामला
Advertisement
सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं
बैठक. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच बढ़ गया था तनाव, सांसद ने शांत किया मामला दो पक्षों में तनाव के बाद शहर के जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की बैठक में एक स्वर से संकल्प लिया गया कि माहौल को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है. बैठक जिला अतिथि भवन में हुई जिसमें […]
दो पक्षों में तनाव के बाद शहर के जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की बैठक में एक स्वर से संकल्प लिया गया कि माहौल को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है. बैठक जिला अतिथि भवन में हुई जिसमें सांसद, विधायक भी शामिल हुए.
किशनगंज : दो दिन पूर्व दो पक्षों के बीच तनाव खत्म होने के लिए जिले के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने पहल की. जिला अतिथि भवन में एक बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी ने की. बैठक में सांसद ने कहा कि किशनगंज की गंगा जमुनी तहजीब यहां की धरोहर है. जिसे बचाये रखा सबों की जिम्मेवारी है. बात इंसानियत की होनी चाहिये. शहर में अमन चैन बहाल रहे इसके लिए कोशिश करें. अमन चैन बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर इसकी जानकारी प्रशासन के आलाधिकारी को दे. सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि सौहार्द बिगाड़ने की छूट किसी को छूट नहीं है.
जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि किशनगंज अमनपसंद लोगों का शहर है. यहां की फिजां में जहर घोलने वाले कट्टरपंथियों के लिए कोई जगह नहीं है. कुछ लोग किशनगंज का माहौल बिगाड़ने के प्रयास में लगे रहे थे. लेकिन यहां की जनता उनकी दाल गलने नहीं देगी. ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम ने कहा कि प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए ताकि कोई अपने निहित स्वार्थ के लिए सद्भाव न बिगाड़ें. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. बैठक में जदयू विधायक मुजाहिद आलम,नौशाद आलम, जदयू के वरिष्ठ नेता महमूद असरफ,जाप के जिला प्रो अध्यक्ष गुलरेज रोशन रहमान,वार्ड आयुक्त इंद्र देव पासवान, वार्ड आयुक्त अब्दुल्ला,सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी अहमद, सांसद के विधि सलाहकार लाल मोहम्मद, वार्ड प्रतिनिधि हाजी सुभान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जमशेद, कारी मशकूर, तारा आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि लोगो को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए,लेकिन इस मामले में प्रशासन ने शिथिलता दिखाई है जिस कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि एक ज्ञापन सौंप कर इस घटना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाये.
क्या है मामला. शुक्रवार की देर शाम शहर के फल चौक के समीप मूर्ति विसर्जन के क्रम में अबीर-गुलाल उड़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था. जिस पर प्रशासन ने तत्काल पहल कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
पीएचसी भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, जांच की मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement