बहादुरगंज (किशनगंज) : थाना क्षेत्र के खानकाह टोला बीरपुर में ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर शव को महिला के मायके के पास स्थित कब्रिस्तान में आम के पेड़ पर रस्सियों के सहारे लटका दिया. गुरुवार सुबह ग्रामीणों की नजर पेड़ पर झूलते शव पर पड़ी, तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
पत्नी की तलाश में ससुराल पहुंचे पति को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा व घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा और आरोपी पति को पूछताछ के लिये थाने ले आयी.
जफरुल की ससुरालवालों से होती थी नोक झोंक
अस्पताल पहुंचे महिला के भाई अनवर आलम व पिता नसीरूद्दीन ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व अंजुम बेगम ने घर से भाग कर कोचाधामन प्रखंड के बच्च डोरिया निवासी जफरुल से प्रेम विवाह किया था. उसने बताया कि जफरुल की बहन नुजहत की शादी अंजुम के भाई के साथ हुई थी. इसी क्रम में जफरुल का अक्सर उनके घर आना जाना होता था.
दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नही था. नतीजतन, दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली. ससुराल वालों से उसकी नोक झोंक होती रहती थी.
अंजुम को पीट कर घर से निकाला
मामले में नया मोड़ उस वक्त आया जब अंजुम की सगी बहन उसके चचेरे देवर कासीम के साथ फरार हो गयी. इस घटना के बाद अंजुम बेगम के ससुरालवालों ने घटना के पीछे उसका हाथ बताते हुए उस पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया. बुधवार को भी ससुरालवालों ने अंजुम की बेरहमी से पिटाई की व उसे घर से निकाल दिया.
हालांकि, स्थानीय लोगों के दखल के बाद वह फिर से घर चली गयी. बाद में अचानक ससुरालवालों ने उसके गायब होने की खबर फैला दी व उसकी तलाश में निकल पड़े. कुछ देर बाद अंजुम का शव उसके मायके के निकट कब्रिस्तान में पेड़ से लटका मिला. अनवर आलम ने अंजुम की हत्या में उसके पति जफरुल के साथ साथ बहन नुजहत, सास आमना खातुन, भाई अमीरुद्दीन, ननद खुशनमा बेगम के साथ कासीम के पिता के भी शामिल होने की आशंका जतायी है. इधर, बहादुरगंज पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.