33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये बंटवारा को लेकर मारपीट

बनमनखी : अनुमंडल के बनमनखी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. बताया जाता है कि मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से गायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल बनमनखी ले जाया गया, लेकिन घायलों की गंभीर […]

बनमनखी : अनुमंडल के बनमनखी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. बताया जाता है कि मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से गायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल बनमनखी ले जाया गया, लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्रथम उपचार कर पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में सोयेब आलम उम्र 60 वर्ष, मो कालिद 26, जमाल अंसारी 45, शहाबुद्दीन अंसारी 30, मो वसीम 22, तहसीद आलम 38, मोहसीन आलम 26, निशाउल अंसारी 30, सद्दाम अंसारी 18, कादीर अंसारी 28, खालिद अंसारी 26, मो मसद 26, सबीरा खातून 13 आदि गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें मो सोयेब आलम 60 की हालत नाजुक बतायी जाती है. पुलिस के अनुसार मखनाहा गांव में कुर्बानी दिये गये पशुओं के चमड़ा बिक्री कर सवा लाख रुपये जमा किये गये थे,
जिसे दो पक्षों के बीच रुपये का बंटवारा किया जाना था. सोमवार को जब दोनों पक्ष एकत्र होकर रुपये को बांटने पहुंचे तो किसी बात लो लेकर कहा सुनी हो गयी. देखते ही देखते मारपीट तक की नौबत आ गयी. मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी भाजीं.
इसमें करीब तेरह लोग घायल हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुअनि कोशल सिंह को घायलों के बयान के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें