किशनगंज : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत डीएम पंकज दीक्षित की पहल पर गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले 15 लोगों को बैंक द्वारा ऑटो ऋण प्रदान किया गया. डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि बैंकों द्वारा दी गयी ऋण सुविधा का फायदा उठायें लेकिन ऋण की राशि भी सही समय पर जमा करें. अग्रणी बैंक प्रबंधक रामाधार पासवान ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि शहर के दर्जनों रिक्शा चालकों ने ई रिक्शा के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगायी थी कि ई रिक्शा आने के बाद उनके सामने भूखमरी की समस्या पैदा हो जायेगी.
डीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कोई रास्ता निकाला जायेगा. रामधार पासवान ने कहा कि डीएम के अथक प्रयास से जिला में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का आगाज हुआ है. 100 लोगांे को ऑटो ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गांधी चौक द्वारा 2, पश्चिमपाली एसबीआई 1, केनरा बैंक 2, इलाहाबाद बैंक 2, इलाहाबाद बैंक महीनगांव शाखा 1, आईडीबीआई 1, बैंक ऑफ बड़ौदा 1, ओबीसी बैंक 1 एवं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 2 लोगो ंको फिहाल ऑटो ऋण प्रति व्यक्ति 1़80 लाख का ऋण दिया गया है. उन्होंने कहा कि 25 आवेदन अभी लंबित है. जिसका निष्पादन शीघ्र होगा. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आनंद मिश्रा, शाखा प्रबंधक रामकृष्ण मंडल, शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, शाखा प्रबंधक बेचन यादव मौजूद थे.