खिलाड़ियों में रोष
Advertisement
असमाजिक तत्वों ने पिच को खोदा
खिलाड़ियों में रोष खिलाड़ियों ने एसपी को कराया घटना से अवगत किशनगंज : स्थानीय रूईधासा मैदान में केडीसीए टूर्नामेंट चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार की देर रात्रि को असामाजिक तत्वों ने क्रिकेट पिच को खोद दिया, जिससे खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है. आक्रोशित खिलाड़ियों ने एसपी कार्यालय पहुंच असामाजिक तत्वों की करतूत से […]
खिलाड़ियों ने एसपी को कराया घटना से अवगत
किशनगंज : स्थानीय रूईधासा मैदान में केडीसीए टूर्नामेंट चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार की देर रात्रि को असामाजिक तत्वों ने क्रिकेट पिच को खोद दिया, जिससे खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है. आक्रोशित खिलाड़ियों ने एसपी कार्यालय पहुंच असामाजिक तत्वों की करतूत से एसपी राजीव रंजन को अवगत कराया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मैच शुरू होने से पहले मैट लेकर ग्राउंड पर पहुंचे आयोजक पिच खुदा देख अवाक रह गये.
कमेटी मेंबर और खिलाड़ियों का कहना है कि मैदान के बगल में अस्थायी रूप से जीप स्टैंड है जहां से गुजरने वाली सारी गाड़ियां मैच के दौरान मैदान के बीचों बीच आती-जाती है तथा रोकने पर खिलाड़ियों और उनके बीच झड़प होती रहती है. इतना ही नहीं रूईधासा मैदान गंजेड़ियों और नशेड़ियों का अड्डा भी बन गया है. हालांकि बाद में पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने के बाद कमेटी मेंबर ने मैच को प्रारंभ कराया पर पिच खुदा होने के कारण बल्लेबाजी एक छोर से ही करायी जा रही थी.
इससे मैदान में खिलाड़ियों और क्षेत्ररक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एसपी से मिलने गये पदाधिकारियों में राज कुमार डोगरा, संदीप चक्रवर्ती, सुजय कुमार दास आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement