किशनगंज : विगत दो दिनों से ड्राइवर सहित स्कार्पियो गाड़ी गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में लापता स्काार्पियो गाड़ी के मालिक धरमगंज केला बागान निवासी राणा अमित कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गाड़ी गायब होने की शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के संबंध में गाड़ी मालिक […]
किशनगंज : विगत दो दिनों से ड्राइवर सहित स्कार्पियो गाड़ी गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में लापता स्काार्पियो गाड़ी के मालिक धरमगंज केला बागान निवासी राणा अमित कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गाड़ी गायब होने की शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के संबंध में गाड़ी मालिक ने बताया कि सफेद रंग बीआर37एच 2800 स्कार्पियो एलएस मुहल्ले के ही चालक मुन्ना मोदक चलाता था.
5 दिसंबर को दिन के 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज रोड स्थित होटल शांति पैलेस के कर्मचारी दिलीप राम ने मेरे चालक को फोन कर बुलाया. चालक के होटल पहुंचने पर होटल में ठहरे कुछ लोग से मिलाते हुए दिलीप ने चालक को बताया कि ये लोग मेरे जान पहचान के है और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी है. इन लोगों को दिघलबैंक पौआखाली एवं बहादुरगंज में सरकारी स्कूल विजिट करना है.
चालक ने उक्त जानकारी गाड़ी मालिक को देते हुए उन लोगों को लेकर चले गये. गाड़ी मालिक ने बताया कि उसी दिन शाम को चालक से मोबाइल पर बात हुई.चालक ने कहा कि बहादुरगंज में है. वापस आ रहे है. लेकिन उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है. अब तक न ही चालक आया है न ही गाड़ी का कुछ भी अता पता है.
जिन लोगों के साथ गाड़ी लेकर गये थे. उस संबंध में होटल शांति पैलेस उसके कर्मचारी से पता करने पर बताया कि वे लोग होटल में ठहरे थे. कोई गाड़ी उपलब्ध कराने को कहा था. इसलिए कर्मचारी ने चालक को बुला दिया.
गाड़ी हायर कर ले जाने वाले लोगों ने होटल के रजिस्टर में अपना नाम रूद प्रताप पिता राजेंद्र प्रताप सरायकिला रांची झारखंड एवं दूसरे का नाम सोना कुमार सिंह पिता महेश्वर सिंह चिरकुंडा रांची झारखंड लिखाया है. परिचय प्रमाण पत्र के तौर पर एक व्यक्ति ने अपना आधार कार्ड का जेरॉक्स दिया है.