12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

382 लीटर विदेश शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

पाठामारी थाना के थानाध्यक्ष सोना कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 382. 350 लीटर विदेशी शराब लदे वाहन के साथ चार तस्करों को धर दबोचा

ठाकुरगंज पाठामारी थाना के थानाध्यक्ष सोना कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 382. 350 लीटर विदेशी शराब लदे वाहन के साथ चार तस्करों को धर दबोचा. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर 327 ई अमलझाड़ी पेट्रोल पंप के समीप की गई है. गिरफ्तार आरोपितों में मो दिलकसास, दुर्गानंद मांझी थाना पलासी और सागर कुमार यादव, सुभाष पोद्दार बनिया टोला थाना जोकीहाट अररिया निवासी शामिल हैं. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार रात्रि को ठाकुरगंज की ओर से आ रही डब्लूबी 7210507 नंबर का सवारी वाहन पुलिस जांच टीम को देखते ही उत्तर दिशा की ओर भागने लगा. पीछा करते हुए वाहन के दो आरोपितों को पुलिस टीम ने धर दबोचा. इसीक्रम में दो अन्य आरोपित फरार होने की चेष्टा कर रहे थे जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा पीछा करके अररिया जिले की सीमा से गिरफ्तार किया गया. जब्त वाहन की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के 382 .350 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. आरोपितों के खिलाफ मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि बंगाल से विदेशी शराब लेकर जोकीहाट सप्लाई करने के फिराक में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel